आबकारी अधिकारी के इंदौर स्थित घर में चोरों ने मारी सेंड लाखों की चोरी, शादी में गया परिवार और कुत्ते को भी हॉस्टल में छोड़ गया, चोरों ने उठाया भरपूर फ़ायदा
बाईट- परिजन
इंदौर:- में लगातार चोरी की घटनाए सामने आ रही हे, अब चोरो ने मंदसौर जिले में पस्दथ आबकारी अधिकारी के सुने घर को निशाना बनाते हुए घर के अंदर अलमारियों से सोने के जेवरात और सीसीटीवी सिस्टम का डीवीआर लेकर फरार हो गए, घटना उस समय पता लगी जब परिजन शादी से घर लोटे थे | फ़िलहाल में लसूड़िया पुलिस चोरो की तलाश में जुट गई हे | इंदौर लसूड़िया थाना क्षेत्र की पॉश कालोनी बसतं विहार में रहने वाले आबकारी अधिकारी सीपी सावले के घर को चोरो ने निशाना बनाते हुए 5 लाख के जेवरात पर हाथ साफ़ कर फरार हो गए, सावले मंदसोर जिले में आबकारी विभाग में डीओ के पद पर पदस्थ हे वही परिवार दो दिन से बहार भतीजी के शादी में शामिल होने गया हुआ था, घटना को अंजाम देते समय चोरो ने घर के 4 से 5 अलमारियों के ताले तोड़कर छानबीन की तो घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर सिसटम को भी बदमाश अपने साथ ले गए, अब पुलिस लगे कैमरे में चोरो को खंगाल रही हे |