इंदौर में हुई डकैती में, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं 6 बदमाश पुलिस की पकड़ से बाहर
इंदौर – पंडित जय प्रकाश वैष्णव के घर हुई डकैती की घटना को अंजाम देने वाले 6 बदमाशों के फुटेज तो पुलिस के पास आ चुके हैं लेकिन सभी बदमाश पुलिस की गिरफ्त से काफी दूर अब भाग खड़े हुए हे यह बदमाश बिना नबरों की बाइको से घटना को अंजाम देकर शहर के बीचो बिच होते हुए उज्जेन तरफ रास्ते से कही बाहर भाग निकले पुलिस यह अब मान रही हे की घटना को अंजाम देने जो बदमाश आए थे वो बाहरी बदमाश हे किसी ने उनको यह ज्योतिष के घर में 9 करोड़ होने की बातो का लालच देकर बुलाया था हालांकि अब तक पुलिस के हाथ एक भी कोई ऐसा सुराग नहीं हे जो पुलिस इस बदमाशों तक पहुंच सके |
भवरकुआं थाना क्षेत्र के भोलाराम मार्ग पर हुई ज्योतिष वैष्णव के घर डकैती में 6 दिन के बाद भी पुलिस उन 6 बदमाशों को पकड़ने में सफल नहीं हो सकी हे पुलिस की नाक के निचे भरे भीड़ वाले इलाके में इस बदमाशों ने हतियार की नोक पर पंडित वैष्णव के घर पहुंचकर डकैती की घटना को अंजाम देकर घर से एक लाख से अधिक रूपए लेकर भाग निकले था पुलिस अब उज्जैन जिले में इस बदमाशों की तलाश कर रही हे वही इनको पकड़ने के लिए 8 अलग अलग पुलिस की टीम हर एक बिंदु पर जाँच में लगाई गई हैं |
दिसेष अग्रवाल सीएसपी