इंदौर की ओमेक्स सिटी में जब चोरी बेलगाम हो गई तब रहवासी खुद डंडे लेकर कर रहे रात्रि गश्त, पुलिस पर खो चुके हैं भरोसा, आए दिन हो रही है कॉलोनी में चोरी
3-शहर की पुलिस भले ही सुरक्षा के लाख दावे करे लेकिन आज भी आम जनता ही अपने हाथो में कानून ले कर ही अपने आप को सुरक्षित समझती है |
जी हां शहर की एक कालोनी में चोरो से परेशान लोगो ने पुलिस पे भरोसा ना करते हुए खुद ही मोर्चा सम्भाल लिया है और रोज रात क्षेत्र के लोग रात्रिगस्त कर चोरो को चुनौती दे रहे है |
रात्रिगस्त में कालोनी की महिलाये और बच्चे भी शामिल है जो चोरे से मुकाबला करने को तैयार है ।
हाथो डंडे लिए ये लोग चोरो से अपने घरो को बचाने के लिए गस्त कर रहे है नजारा है इंदौर सबसे बड़ी कालोनियों में गिनी जाने वाली ओमेक्स सिटी का जहा आम लोग ने अब हाथो में डंडे ले कर चोरो से मुकाबला करने के लिए कमर कस ली है |
दरअसल इस इलाके में लगातार चोरी की वारदाते हो रही है और पुलिस को शिकायत के बाद भी चोरी की वारदातों पर जब पुलिस लगाम नहीं लगा पाई तो आम नागरिको ने ही सुरक्षा के लिए खुद मैदान सभाल लिया |
कालोनी में पिछले एक महीने के 4 से 5 चोरी की वारदातें हो चुकी है ।
लोगो की माने तो कई महीनो से इलाके के लोग चोरी की वारदात से परेशान है कई बार पुलिस को शिकायत की लेकिन पुलिस हर बार नाकाम रही अब आम जनता ने ही चोरो के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है लोगो ने चोरो से निपटने के लिए आम लोगो की टुकड़ी भी बना ली हे कालोनी के लोगो का साफ़ कहना की अब पुलिस का इन्तजार नहीं करेंगे चोरो को खुद ही मजा चखाएंगे ।
बाईट- साधना कौशल फरियादी
बाइट – सुभाष शर्मा रहवासी