इंदौर की शालीमार टाउनशिप में एक ही दिन में टूटे तीन घरों के ताले, शहर की हाई सिक्योरिटी टाउनशिप को भी निशाना बना रहे चोर
इंदौर – इंदौर मैं पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी शहर के आसपास के थाना क्षेत्रों में बनी हाईटेक सुरक्षा वाली कॉलोनियों में भी चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है ताजा मामले में लसूड़िया थाना क्षेत्र की सीसीटीवी व सिक्योरिटी गार्ड से सुरक्षित मल्टी के 3 फ्लेट में चोरी की घटना सामने आई है चोरी की घटना की जानकारी देने गए फरियादी की भी कोई सुनवाई नही हो रही है।
इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित शालीमार टाउनशिप के सुनसान 3 फ्लैटों में चोरों की गैंग द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है बताया जा रहा है कि तीनों ही फ्लैट के मालिक निजी काम से शहर से बाहर थे कि तभी यह घटना घटित हुई है जब फरियादी अपने फ्लैटों में पहुंचे तो पूरी घटना का खुलासा हुआ ऐसे ही फरियादी अनूप गुप्ता का कहना है कि वह निजी काम से भोपाल गए हुए थे जब वह लौटे तो उन्हें दरवाजा टूटा हुआ मिला और कमरे में रखी अलमारी से लाखों रुपए की चोरी हो गई उसके बाद उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड को बुलाया कर पूरा फ्लेट दिखवाया और थाने पर शिकायत करने गए तो उन्हें 3 से 4 घण्टे बाद आने हो कह कर पुलिसकर्मियों ने शिकायत लिखने से मना कर दिया।
अनूप गुप्ता, फरियादी
विओ- वही दूसरी फ्लैट के फरियादी द्वारा कहना है कि यह भी निजी काम से कही बाहर गए थे जब दो दिनों के बाद बाद घर लौटे तो देखा घर में रखा कीमती सामान चोरी हो चुका है और पूरे ही मामले में उन्होंने 100 डायल पर पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया और पूरे मामले में शिकायत दर्ज कराई है।
जहान पटेल,फरियादी
फिर जिस तरह से शहर के पॉश कालोनियों में हो रही चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही है उससे पुलिस के रात्रि गश्त सहित कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े होते हुए नजर आ रहे हैं और उसी के साथ बताया जा रहा है कि जिस टाउनशिप में चोरी की घटना हुई है वहां पर कई सीसीटीवी और दर्जनों सिक्योरिटी गार्ड मौजूद रहते हैं उसके बावजूद भी इस तरह से चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देना कहीं ना कहीं पुलिस और वह के सिक्युरिटी गार्ड पर सवालिया निशान लगा रहै है।