देर रात झालावाड़ा जिले के खानपुर इलाके में एक नाबालिग से दुष्कर्म की घटना सामने आई है | आरोपी ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर बंधक बना लिया और करीब 1 महीने से नाबालिक के साथ दुष्कर्म कर रहा था, जानकारी के मुताबिक पीड़ित ने शिकायत में बताया कि 7 नवंबर को खानपुर निवासी जावेद ने उसे शादी करने का झांसा दिया था। जब वह बाहर गई तो वह उसे बाइक पर बैठाकर ले गया। इसके बाद आरोपी जावेद ने उसे जयपुर, बारां और छीपाबडोद ले गया । वहां ज्यादती करता रहा । किसी तरह नाबालिक उसके चंगुल से निकलकर आ गई और सीधे बारां के थाने में पहुंचकर पूरा मामला बताया। इसके बाद बारां पुलिस ने खानपुर पुलिस को सूचना दी । इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच जारी की पुलिस ने पीड़ित को मेडिकल के लिए भेजा है ।