Madhya Pradeshइंदौर
अपने खाने और मांस की बिक्री बढ़ाने के लिए अवैध रूप से दारू पिलाने वाले इंदौर के दो ढाबे नेस्तनाबूत, कलेक्टर के आदेश से आबकारी विभाग ने मिडलैंड और सुकून ढाबे पर चलाया बुलडोजर
इंदौर में अवैध रूप से शराब परोसने वाले ढाबा और रेस्टोरेंट पर कलेक्टर के आदेश से बेहद सख्त कार्यवाही शुरू हो चुकी है । इसी कड़ी में इंदौर के एबी रोड स्थित मिडलैंड ढाबा और नवादा पंथ स्थित होटल सुकून को आज नेस्तनाबूद कर दिया गया है । आपको बता दें पूरे शहर में ऐसे कई ढाबे हैं जो गैर कानूनी रूप से शराब परोसते हैं जिस में मुख्यतः देवास नाका, एबी रोड, आउटर रिंग रोड, उज्जैन रोड पर स्थित है और लोकल बीट पुलिस की मिलीभगत से धड़ल्ले से शराब परोसते हैं, आज की कार्यवाही में आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में दोनों ढाबे गिरा दिए गए।
भारती न्यूज़ रिपोर्ट,