राजस्थान के भरतपुर जिले में लुटेरों गिरोह फर्जी पुलिस बनकर आए थे ठगी करने, पता लगने पर ग्रामीणों ने की धुलाई
राजस्थान जिले के भरतपुर जिले में पुलिस का भेस लेकर आए लुटेरा गिरोह की ग्रामीण वासियों ने उनकी धुलाई कर दी । मामला जिले के पहाड़ी थाना इलाके में गांव तिलकपुर का है | जहां हरियाणा नंबर की कार में सवार चार बदमाश जिनमें से कुछ नए पुलिस की वर्दी भी पहन रखी थी ठगी के मंसूबे से आए थे, जानकारी मुताबिक बदमाशों ने स्वयं को पुलिसकर्मी बताते हुए कहा कि हम दिल्ली पुलिस से हैं गांव में एक व्यक्ति ठगी का आरोपी है | जिसे हम गिरफ्तार करने हेतु आए हैं | परंतु जब फर्जी पुलिस एक व्यक्ति को कार में पटक लिया तो, इसी दौरान ग्रामीणों को सूचना लगी की ये असली पुलिस ना होकर फर्जी पुलिस है। इसके बाद ग्रामीणों ने फर्जी पुलिस कर्मियों को रोककर उनकी पिटाई शुरू कर दी साथ ही बदमाशों को पुलिस के हवाले कर दिया। पकडे गए चारों फर्जी पुलिस कर्मियों में से दो ने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी। एक के पास दिल्ली पुलिस का पहचान पत्र भी था। बदमाशों ने कबूल किया की वे फर्जी पुलिस बनकर धंधा करने के लिए आये थे।