कारोबारी से ठगी
इंदौर – लखनऊ के कारोबारी को इंदौर के एक ठगोरे से व्यापार करना महंगा पड़ गया। ठग ने कारोबारी को अपने झांसे में लेकर 7 लाख से ठग लिया। आरोपी ने पैसा तो ले लिया लेकिन माल नहीं पहुंचाया। फिलहाल पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है ।
मामला लसड़ियां थाने से जुड़ा है। जहां फरियादी सुनील थावानी निवासी गोमती नगर लखनऊ की शिकायत पर आरोपी भगवान बसंत निवासी लसूड़िया मोरी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। दरअसल भगवान बसंत जो जी सिक्योर नाम से कंपनी चलाता है । फरियादी को करीब 2 साल पहले आरोपी की कंपनी के बारे में ऑनलाइन जानकारी मिली थी और फिर संपर्क किया था । आरोपियों ने सस्ते दामों में मास्क देने का झांसा दिया और इसके बदले में 7 लाख रुपये लिए । पैसा लेने के बाद आज तक ना तो माल दिया नहीं रुपए लौटाया। जिसके बाद फरियादी ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कार्रवाई है। मामले में एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी का कहना है कि पिछले दिनों जी सिक्योर नामक कंपनी के नाम से शिकायत दर्ज की गई कंपनी के के मालिक भगवान बसंत पर आरोप है कि उसने लखनऊ के एक व्यापारी से लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है वही मामले में जांच की जा रही है।
इधर पुलिस को संभावना है कि आरोपियों ने कई कारोबारियों से इसी तरह से ठगी को अंजाम दिया है ।