लोन दिलाने के नाम पर इंदौर के व्यक्ति से ठगे ₹117000, विभिन्न चार्ज बताकर पेटीएम में डलवा लिए रुपए, आजाद नगर पुलिस में मामला दर्ज कर पेटीएम कंपनी की मदद से शुरू की मुजरिमों की तलाश
बाइट- मनीष डावर थाना प्रभारी आजाद नगर
इंदौर:- के थाना आजाद नगर क्षेत्र में एक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है | जिसमें व्यक्ति को लोन दिलाने के नाम पर ठगी की गई है | फरियादी ने अपनी शिकायत थाना आजाद नगर में दर्ज कराई है | इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है | राजेश महावर नामक व्यक्ति ने थाना आजाद नगर पर शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपियों द्वारा मुझे लोन दिलाने के नाम पर विभिन्न चार्ज बताकर ₹117400 रुपए पेटीएम के माध्यम से डलवाए गए हैं और आरोपी की तरफ से यह बताया गया कि आपका लोन सैंक्शन हो जाएगा इस पूरे मामले में एक ,महिला मनीषा, का नाम भी सामने आ रहा है | पुलिस ने शिकायतकर्ता ,राजेश परमार, की शिकायत पर सुखनंदन, मोहम्मद साद और मनीषा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज क्या है | पुलिस इस पूरे मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है और पेटीएम अकाउंट के माध्यम से उन तक पहुंचने की कोशिश कर रही है |