CrimeMadhya Pradeshइंदौर
इंदौर के सदर बाजार क्षेत्र में भारी मात्रा में बियर और व्हिस्की की पेटियां जप्त, ब्लेंडर प्रायड, Budweiser समेत कई महंगी शराब जप्त, आबकारी विभाग की कार्यवाही
इंदौर जिले में विधानसभा निर्वाचन को देखते हुए, इंदौर जिले की सभीआबकारी वृत की टीमें सक्रिय रहीं। जिला उड़नदस्ता की आबकारी उपनिरीक्षक सुश्री शालिनी सिंह व वृत्त बालदा कॉलोनी उपनिरीक्षक श्री राजेश तिवारी व द्वारा संयुक्त अभियान में राधानगर थाना सदर बाज़ार इन्दौर से अरोपी दलजीतसिंह के घर के सामने से एक दुपहिया वाहन क्रमांक Mp09UQ8867 से व घर से कुल मिलाकर 17 पेटी विदेशी मदिरा बरामद हुई। जप्त मदिरा 189 बल्क लीटर बरामद हुई। जप्त मदीरा का बाज़ार मूल्य रूपए 180000 व वाहन की कीमत रूपए 60000 है। एम पी एक्साइज एक्ट 1915 की धारा 34 (1) क (2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपी मौके से फरार हो गया | जिसे गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया | इस कार्रवाई में आरक्षक सतेज कोपरगांवकर सुरेश चौगण एवं मुकेश रावत व की अग्रणी भूमिका रही।