जिस कनाडिया तालाब में 1 दिन पहले नवजात बेटी का शव तैरता हुआ मिला उसी तालाब में 1 दिन बाद मां का भी शव मिला, सीसीटीवी फुटेज आया सामने जिसमें अपने ही बच्चे को लात मारती दिखी बेरहम मां
बाईट- आर डी कानवा, कनाडिया थाना प्रभारी
इंदौर:- के कनाडिया थाना क्षेत्र स्थित तलाब में एक दिन पहले 2 वर्ष के बच्चे शव मिला उसी तालाब में अज्ञात महिला का शव बरामद भी बरामद किया गया है | पुलिस ने महिला के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एम वाई हॉस्पिटल भिजवाया और जांच शुरू की गई है | इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र स्थित मूसाखेड़ी के नजदीक तालाब में महिला का अज्ञात अवस्था में तैरता हुआ शव बरामद किया गया है | रहवासियों द्वारा शव को देखने के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए m.y. हॉस्पिटल भिजवाया है | तो वहीं पुलिस द्वारा बताया गया है कि 1 दिन पहले इसी जगह पर एक दो से ढाई साल के बच्चे का शव भी पुलिस ने बरामद किया था तो वहीं आसपास के सीसीटीवी खंगालने पर पता चला कि, जिस महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है | उसी मृतक महिला के बच्चे का शव इसी तालाब में पाया गया था, फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है | तो वही आस पास से पुलिस ने पूछताछ में पता लगा है कि महिला क्षेत्र में ही भिक्षावृत्ति कर अपनी जीविका चला रही थी, और मानसिक रूप से भी विक्षिप्त बताई जा रही है तो वहीं पुलिस का कहना है कि, जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि सुसाइड है या एक हादसा है | तो वही लगातार दो शव मिलने के बाद पुलिस का कहना है कि, सुरक्षा की दृष्टि से तालाब के आसपास बाउंड्री वाल व तार फेंसिंग के कार्य के लिए पंचायत व अन्य विभागों को सूचित किया जाएगा जिससे कि तालाब में इस प्रकार की घटना आगे से घटित ना हो सके