जयपुर, 19 अप्रैल। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय श्री राहुल प्रकाष के निर्देषन में जन अनुषासन पखवाडे़ के तहत जयपुर कमिष्नरेट क्षेत्र में की जा रही नाकाबंदी का पुलिस अधिकारियों ने निरीक्षण किया । उन्होंने कहा कि बेवजह घूमने वालों की गिरफ्तारी के साथ ही वाहन जब्ती की कार्यवाही भी की जायेगी। वाहन चालक को सड़क पर आने का ठोस कारण बताना होगा। अनावष्यक रूप से जिन्होंने दुकानें खोल रखी है उन्हें सील किया जायेगा । यह कार्यवाही 3 मई तक लगातार सख्ती के साथ जारी रहेगी । मास्क नहीं पहनने वालों से 500 रूपये जुर्माना वसूल किया जायेगा । बिना मास्क के सामान बेचने वाले दुकान दारों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जायेगी। थानाधिकारियों को भी निर्देषित किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में सेनेटाइजेषन का कार्य करवायें। कोरोना प्रोटोकाल की पालना करें। उन्होंने कहा कि लगभग 4 हजार पुलिस कर्मियों का जाप्ता कोरोना की रोक थाम केलिये कार्य कर रहा है। दिन के समय 81 स्थानों पर नाकाबंदी की जा रही है। सभी वरिष्ठ अधिकारी इसकी पालना करवाने के लिए फील्ड में लगे हुये है। पुलिस, जिला प्रषासन एवं नगर निगम तीनों मिलकर आपसी समन्वय के साथ कार्य कर रहे। पुलिस 24 घण्टे नाकाबंदी कर अनावष्यक रूप से घूमने वालों को रोककर पूछताछ भी कर रही है।
Related Articles
कुरीतियों को समाज से निकालने की बेजोड़ मिसाल, विधायक श्री बाजोर ने उमराव सिंह को सम्मानित किया
March 25, 2019
यातायात पुलिस और फोर्टिस अस्पताल ने राजधानी जयपुर के यादगार पर जनता को बांटे ट्रिपल लेयर मास्क
December 3, 2020