Madhya Pradeshइंदौर
एमजी रोड स्थित इलेक्ट्रॉनिक शोरूम पर आयकर विभाग का छापा, बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी होने की संभावना
शाट – कार्यवाही
इंदौर:- में आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार रात इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारी के यह छापा मारा एमजी रोड स्थित बोलिया टॉवर में हुई इस छापामार कार्रवाई में करोड़ों की आयकर चोरी सामने आने की संभावना है फिलहाल टीम कार्यवाई कर रही है ।
आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार रात एमजी रोड स्थित बोलिया टॉवर में स्थित इलेक्ट्रिक्स शोरूम पर छापा मारा । टीम को यह बड़ी अनियमितता की शिकायत मिली थी, जिसके बाद टीम यह पहुँची ओर जांच पड़ताल कर दस्तावेजों को खंगाला रही है।
गुरुवार शाम से शुरू हुई कार्यवाई देर रात तक जारी रही जिसमे जिसमे करोडो के कर चोरी ओर अनियमित आय का मामला पकडे जाने कि उम्मीद है |