Madhya Pradeshइंदौर
भूक के मारे शहर के कुत्ते हो रहे पागल, रोज़ कुत्तों के काटने के 150 मामले पहुँच रहे अस्पताल , अब तक तकरीबन 500 हो चुके डॉग बाइट का शिकार, डॉक्टर भी हो रहे चिंतित
यदि प्रशासन शहर के बेज़ुबान जानवरों को भी रोटी डालने का कोई प्रबंध कर सके तो शायद उनकी भी बच जाए जान

Video Player
00:00
00:00
इंदौर। जब से शहर में कर्फ्यू लगा है आवारा पशुओं की जान पर बन आई है जिसकी वजह से वो पागलपन का शिकार हो रहे , पिछले एक हफ्ते में शहर के तकरीबन 500 से ज़्यादा लोग कुत्ते के काटने (Dog bite) का शिकार हो चुके हैं , खुद डॉक्टर भी चिंतित हैं की जब कर्फ्यू लगा हुआ है तब रोज़ 150 मामलों का आना अलार्मिंग है।
असल में प्रकृति ने शहरी आवारा पशुओं को इंसानों के भरोसे छोड़ रखा था , पिछले तकरीबन एक हफ्ते से लोग बहार जाना बंद कर चुकें हैं जिसके वजह से ये पशु भी भूक के मारे पागल हो रहे हैं इसीलिए काटने की घटनाएं बढ़ रही रहीं हैं , ऐसे कठिन समय में यदि प्रशासन उन पशुओं को भी रोटी डाल दे तो शायद घटनाओं में कमी आ सकती है.