रेमडिसिवर इंजेक्शन को ब्लैक में बेचने वाले पर रासुका के आदेश पर इंदौर कलेक्टर ने लगाई मोहर, आज मामले में लगा दी गई रासुका की धारा
इंदौर – कोरोना संकम्रण में मरीजों को लगने वाले रेमडेसिवीर इंजेक्शनों को अपराधी किस्म के लोगो ने काला बाजारी का धंधा बना लिया था हजारो की कीमत में शहर में काला बाजारी करने वाले अपराधी इस इंजेक्शन को हजारो की कीमत में बेचकर अपने ईमान को बेचते नजर आ रहे थे जिसके बाद प्रदेश के मुखिया ने ऐसे काला बाजारी करने वालो को गिरफ्तार कर रासुका करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए थे जिसके बाद से ही अब तक इंदौर पुलिस प्रसाशन ने काला बाजारी करने वालो को पकड़कर उनके उप्पर रासुका की कार्यवाही कर जेल भेजा आज भी कनाड़िया पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी पर कलेक्टर ने रासुका की कार्यवाही कर वारंट पुलिस को भेजा था पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया हे
कनाड़िया पुलिस ने पिछले दिनों एक लेब टेक्नीशियन को पकड़ा था जो इंजेक्शन को ब्लैक करते समय पकड़ाया था पुलिस ने आरोपी पर रासुका की कर्यवाही करने का प्रस्ताव कलेक्टर को भेजा था आज कलेक्टर की और से आरोपी पर रासुका की कार्यवाही कर वारंट पुलिस को भेजा था पुलिस ने आरोपी के रासुका के वारंट को तामील कर आरोपी को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया हे पुलिस प्रसाशन की टीम लगातार रेमडेसिवीर की काला बाजारी करने वालो पर नजर बनाए रखी हे
बाईट बलवीर सिंह जाँच अधिकारी कनाड़िया
Indore Collector imposed stamp on the order of Rasuka for selling Remedisiver Injection in black