Madhya Pradeshइंदौर
पतंजलि के इम्यूनिटी बढ़ाने वाले इंदौर कलेक्टर के आदेश से विवाद होते ही ख़ुद आदेश निरस्त किया, अब इस मामले पर एडवाइजरी का इंतज़ार
इंदोर : पतंजलि की दवा ट्रायल की खबर का किया खंडन…कहा सरकार से गाइड लाइन जारी होने का कर रहे इंतजार…
इसके बाद ही पतंजलि की दवाएं देने का होगा फैसला।
कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि पतंजलि के बारे में जो गाइडलाइन दी गई थी अश्वगंधा आयुर्वेदिक मेडिसिन निर्धारित थी उसका एक मिक्स देने का कोरोना के मरीजो को ।
एलोपैथिक और आयुष अधिकारी के माध्यम से दवा देने के लिए बाद में जानकारी लगी की एमजीएम की डीन ने भी सरकार से अनुमति मांगी है अनुमति प्राप्त नहीं हुई है इसके बाद मैंने आदेश को निरस्त किया है।
जानकारी न होने का कलेक्टर ने दिया हवाला…