वृद्ध और रिटायर्ड महिला के अकाउंट से 300000 उड़ाने वाले साइबर चोरों को इंदौर साइबर क्राइम पुलिस ने पकड़ा
इन्दौर – राज्य सायबर सेल लगातार धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपीयो की धरपकड़ कर रही है इसी कड़ी में राज्य सायबर सेल ने वृद्ध महिला के साथ धोखाधडी की वारदात को अंजाम देने वाले कि गिफ्तार किया और अब उसे पूछताछ की जा रही है।
बता दे राज्य सायबर सेल ने ऐसे आरोपी को गिफ्तार किया जिसने इन्दौर में रहने वाले एक वृद्ध महिला को निशाना बनाते हुए उसके अकाउंट में रखी पेंशन और अन्य रुपये तकरीबन तीन लाख पचास हजार उठा लिया बता दे वृद्ध महिला जे पति एसएफ में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ थे और उनकी जो पेंशन आती थी उसी से बुजुर्ग महिला का गुजर बसर होता था वही जिस व्यक्ति ने वारदात को अंजाम दिया वह महिला को अपने ऑटो में बैठाकर उनके जरूरी काम करवा देता था इस दौरान बुजुर्ग ने भरोसा जताते हुए उसे अपने एटीएम कार्ड और बैंक अकाउंट की जानकारी दे दी जिसके बाद आरोपी ने मौका पाकर घटना को अंजाम दिया और एकाउंट में रखे साढ़े तीन लाख रुपये निकाल लिए जिसके बाद महिला ने पूरे मामले की शिकायत राज्य सायबर सेल को की ओर पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए आरोपी विकास की गिफ्तार किया वही उसे अब पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।
बाईट – जितेंद्र सिंह ,एसपी , राज्य सायबर सेल, इन्दौर
Indore Cybercrime Police arrested thieves who theft 3 lakh rupees from old lady account