प्रदेश के डीजी जेल अरविंद कुमार पहुंचे इंदौर बोले क्षमता से ज्यादा कैदी हैं जेलों में, आने वाले समय में बनाएंगे योजनाएं
बाईट – अरविंद कुमार , डीजी
मध्य प्रदेश:- के जेल डीजी अरविंद कुमार ने अपना पद ज्वाइन करने के बाद प्रदेश की जेलों का दौरा शुरू किया है, इसी सिलसिले में जेल डीजी इंदौर की केंद्रीय जेल पहुंचे और यहां पर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया, जायजा के बाद उन्होंने कहा कि प्रदेश की जेलों में क्षमता से अधिक कैदी मौजूद हैं, जिनके लिए आगामी समय में योजनाएं बनाई जा रही है । जेल डीजी ,अरविंद कुमार, अपने एक दिवसीय दौरे पर इंदौर के केंद्रीय जल पहुंचे, जहां पर 2 घंटे से अधिक समय तक डीजी ने जेल का दौरा किया और कैदियों के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली जेल डीजी अपने दौरे के दौरान जेल के अंदर कैदियों से भी मिले. उनका मानना है कि मध्य प्रदेश की जेलों में क्षमता से अधिक कैदी हैं, जेल डीजी के आने की सूचना पर केंद्रीय जेल में व्यवस्थाएं भी चाक चौबंद की गई थी, इस दौरान जेल डीजी ने कहा कि सवा सौ करोड़ लोगों के देश में जेल बढ़ाना मुश्किल है, लेकिन फिर भी नहीं जेलों को लेकर सरकार योजना पर काम कर रही है,जेल डीजी ने आज आनन-फानन में इंदौर दौरा किया. इस दौरान उन्होंने इंदौर की केंद्रीय जेल पहुंचे और कोरोना काल के अंदर जिस तरह से व्यवस्था की हुई थी. उसको देखकर उन्होंने इंदौर के केंद्रीय जेल सहित प्रदेशभर की जेलों की प्रशंसा की. फिलहाल जेल डीजी ने इंदौर की सेंट्रल जेल के बाद इंदौर की जिला जेल पहुंचे और वहां भी उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।