Madhya Pradeshइंदौर
कश्मीर में मारे जा रहे हिंदुओं के लिए इंदौर मेंरैली, बजरंग दल ने शहर के तीस चौराहों पर निकाली रैली, बांग्लादेशियों को भी ढूंढ देश से बाहर करने का गूंजा नारा
इंदौर – कश्मीर में लगातार हो रही हिंदुओ की हत्या के विरोध में बजरंग दल द्वारा आज इंदौर शहर के 30 से ज्यादा चौराहों पर आतंकवाद व पाकिस्तान का पुतला जलाया गया | दरसअल कश्मीर में लगातार हो रही कश्मीरी पंडितों व हिंदुओ पर हो रहे हत्याचार के विरोध में बजरंग दल ने आज इंदौर के गंगवाल चौराहे के अलावा पूरे भारत वर्ष में आतंकवाद व पाकिस्तान का पुतला जलाया जिसमे इंदौर शहर में 30 से ज्यादा चौराहे पर बजरंग दल द्वारा पुतला जलाया गया |
तन्नू शर्मा , बजरंग दल संयोजक