बड़ी कार्यवाही : 24 घंटे में इंदौर आबकारी ने ताबड़तोड़ कार्यवाही कर 32 लाख की शराब और वाहन ज़प्त किये , चार जगह हुई कार्यवाही
इंदौर कलेक्टर के आदेशानुसार सहायक आयुक्त आबकारी जिला इंदौर राजनारायण सोनी के निर्देश एवं कंट्रोल रूम प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजीव द्विवेदी के नेतृत्व में अवैध मदिरा के विरूद्ध विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही की गई व प्रकरण कायम किए गए ।
पहला मामला आबकारी उपनिरीक्षक मालवा मिल श्री राजेश तिवारी द्वारा पंचम की फ़ैल से एक स्कूटर हीरो destiny mp09ut6321 से 340पाव देशी मदिरा कुल 68 बल्क लीटर जप्त की गई । आरोपी लोकेश पिता कैलाश निवासी रुस्तम का बगीचा को मौके पर गिरफ़्तार किया गया।प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1 )(2)के तहत कायम किया गया।
वहीँ दुसरे एक अन्य प्रकरण में आबकारी उपनिरीक्षक पलासिया सुश्री शालिनी सिंह द्वारा देवगुराडिया बायपास से मारुति सियाज क्रमांक एमपी09सीएक्स7131 से एक पेटी विदेशी शराब जप्त की गई । आरोपी क्षितज पिता बलराम निवासी अंसल टाउनशिप के विरूद्ध धारा 34(1)के तहत प्रकरण कायम किया गया।
तीसरी घटना में आज दिनांक 9.6.2021 को आबकारी उपनिरीक्षक राजेश तिवारी द्वा रा देवासनाका से मारुति स्विफ्ट क्रमांकmp 09ta 7303 से 7पेटी royalstag व्हिस्की (63बल्क लीटर )जप्त की गई।आरोपी रामचंद्र चकरे पिता गोंडू को मौके पर गिरफ़्तार किया गया।प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1 )(2)के तहत कायम किया गया।
इसके अलावा चौथे मामले में आज ही आबकारी उपनिरीक्षक सांवेर सुनील मालवीय द्वारा दाकच्या रोड से मारुति स्विफ्ट डिजायर एमपी09ta 7682 से 315 पाव देशी मदिरा जप्त की गई।आरोपी कमलेश को मौके से गिरफ़्तार किया गया।प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1 )(2)के तहत कायम किया गया।पूरी कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्री नीलेश नेमा श्री बीडी अहिरवार एवम् स्टाफ सतेज, मुकेश कि महत्वपूर्ण भूमिका रही।
जप्त शुदा मदिरा एवम् वाहन का मूल्य लगभग 32लाख रुपए है।