लोकायुक्त कार्यवाही – इंदौर में एमपीईबी का एईन ट्रांसफार्मर हटाने के एवज में 40 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
इंदौर – इंदौर लोकायुक्त ने बिजली कंपनी के सहायक यंत्री को रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है।
आरोपी अधिकारी का नाम मोहन सिकरवार है, जो कि पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में सहायक यंत्री के पद पर पदस्थ है।आरोपी अधिकारी को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।दरअसल,गणेश बाग कॉलोनी में रहने वाली लक्ष्मी सोनी के घर सामने बंद पड़े ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने के लिए सहायक यंत्री ने 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।शिकायतकर्ता से बातचीत के बाद आरोपी यंत्री 40 हजार की रिश्वत लेकर ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने के लिए तैयार हो गया था।शिकायत मिलने पर लोकायुक्त ने जाल बिछाकर रिश्वत लेते हुए आरोपी मोहन सिकरवार को गिरफ्तार कर लिया।कोरोना काल में लोकायुक्त ने कार्रवाई का अंजाम देने के लिए अलग से रणनीति बनाई थी।वहीं,सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुए पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
बाइट – प्रवीण बघेल,डीएसपी
Indore Lokayukta has caught the assistant engineer of the electricity company taking bribes