Madhya Pradeshइंदौर
जेल रोड व्यापारी बोले साहब अब तो पूरा बाज़ार खुलवाओ, खाने के लाले हो गए हैं, उनके बीच समस्या सुनने पहुंचे सांसद शंकर लालवानी

Video Player
00:00
00:00
जेल रोड व्यपारियो की निवेदन पर उनकी समस्याओ को जानने पहुँचे इंदौर सांसद शंकर लालवानी। व्यपारियो की माँग थी कि लंबा समय हो गया है जेल रोड को पूर्ण खोले जाने की आवश्यकता है। जनता भी परेशान हो रही है मोबाइल सुधार कार्य बंद पड़े है। सोशल डिस्टनसिंग व मास्क,सेनिटाइजर के नियमो का पालन करते हुए दुकाने खोलने की अनुमति दी जाए। सांसद महोदय ने कल की बैठक में सभी मुद्दे उठाने अधिकारियों से बात करने का आस्वाशन दिया।
Indore mp shankar lalwani reached jail road market