Madhya Pradeshइंदौर
इंदौर नगर निगम के अधिकारियों और पार्षदों की जादूगरी – सड़क बनी ही नहीं और बिल पास हो गया तो वहीं पार्क के जीणोद्धार की फाइल लगे बिना ही काम शुरू हो गया
इंदौर नगर निगम के अधिकारी पार्षद ओर ठेकेदार मिली भगत कर सरकार को लगा रहे है चुना। हाल ही मे इंदौर के बाबजी नगर का एक मामला सामने आया है। कुछ समय पहले दिखावे के तौर पर रोड का काम शुरू कर। सभी रोड बना ठेकेदार ने अपना बिल पास करा लिया था। लेकिन अब अचानक दो दिन पहले एक रोड जो कभी बनी ही नहीं उसका काम शुरू कर दिया दरसल ये रोड पहले ही कागजो मे बनी दिखा बिल पास करा लिया गया है सूत्रों से ऐसी जानकारी आ रही है, और वहीं इंदौर के देवास नाका क्षेत्र के पास एक वार्ड की एक महिला पार्षद ने एक बगीचे का उद्घाटन किया और काम शुरू भी हो गया , काम बहूत धीमी गति से चलने पे रहवासियों ने आपत्ति ली फिर गलियारों से जानकारी लगी की अभी तो इस बगीचे को बनाने की ना फाइल चली ना अनुमति मिली ऐसे मे बड़ा सवाल की आखिर किसकी शय पे ये खेल चल रहा है ?