इंदौर नारकोटिक्स विंग द्वारा अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर ज़ोरदार कैंपेन, शक्तिमान के विनोद खन्ना, मधुर भंडारकर समेत कई हस्तियों ने एमपी नारकोटिक्स के साथ जुड़ कर देश से नशा छोड़ देने की अपील की
संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस मनाया जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए नारकोटिक्स विंग ने भी ड्रग फ्री भारत के नाम से एक कैम्पेन की शुरूआत की है। जिसका उदेश्य नशीली पदार्थ की सप्लाई रोकने से अधिक उसकी डिमांड को खत्म करना है। इसी को ध्यान में रखते हुए हर वर्ग को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। नारकोटिक्स इंदौर के एएसपी दिलीन सोनी के अनुसार भारत देश में खासकर के युवा पीढ़ि ड्रग्स से अधिक प्रभावित हो रही है। ऐसे में युवाओं को नशे से दूर करना बेहद जरूरी है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सौशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए आॅन लाइन एक्टिवीटी की जा रही है। जिसमे वेबीनार शामिल है। इसके साथ ही नारकोटिक्स विंग द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है।
बाईटः- दिलीप सोनी एएसपी नारकोटिक्स
वीओः- एएसपी दिलीप सोनी के अनुसार ड्रग फ्री भारत अभियान के तहत जागरूकता के लिए कई बाॅलीवुड, खेल, कला जगत सहित समाज सेवा से जुड़ी बड़ी हस्तियां भी अपनी सहभागिता दे रही है।
बाईटः- दिलीप सोनी एएसपी नारकोटिक्स
Indore Narcotics Wing’s Strong Campaign on International Drug Abuse Day