आज सुबह बदमाशों पर फिर बड़ी कार्यवाही, इंदौर पूर्वी क्षेत्र की करीब दर्जन भर पुलिस टीमों ने सौ से ज़्यादा बदमाश पकड़े जिसमें पिछले साल हत्या का फरार आरोपी भी हत्थे चढ़ गया
लगभग एक सैकड़ा बदमाशों पर की कार्यवाही
45 NBW को तमिल कराया गया जिसमें 39 स्थाई और 6 गिरफ्तारी वारंट शामिल
आबकारी एक्ट में 26 जबकि आर्म्स एक्ट में 3 कार्यवाही की गई
हीरानगर का हत्या के 2019 के प्रकरण में फरार 1 इनामी 2500 का जितेंद्र चौहान पकड़ाया।
110 crpc में3 ,107/16crpc में 2,151 में आधा दर्जन बदमाशो पर हुई कार्यवाही।
2 जिलाबदर पेश किये गए ।
शहर में लाँकडाउन खुलने के बाद अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस महानिरीक्षक विवेक शर्मा और डी आई जी शहर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा आदतन शातिर अपराधियोँ पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस टीम को निर्देश दिये गये थे (Indore Police IG & DIG gave instruction for strict actions against criminals) । जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक पूर्व युसुफ कुरैशी द्वारा पूर्वी क्षेत्र के अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक विस्तृत कॉम्बिंग गश्त कराई गई जिसमे जिले के सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गण, सीएसपी, थाना प्रभारियों और थाने के बल द्वारा भाग लिया गया । सभी थाना प्रभारियों को जिला बदर की सूची , निगरानी बदमाशों की सूची , फरारी बदमाश, स्थाई वारंटीओं की सूची और अन्य जानकारी के साथ फोर्स को ब्रीफ करने के बाद देर रात कार्रवाई हेतु रवाना किया