300 से अधिक बदमाशों की धरपकड़ से इंदौर के पश्चिम क्षेत्र में हड़कंप, अन लॉक में इंदौर पुलिस कर रही अपराधियों को लॉक
इंदौर- दिनांक 19 जून 2020- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद जैन द्वारा माह जून में इन बदमाशो की धरपकड हेतु अभियान चलाया गया । इस अभियान में अभी तक –
1) लगभग 300 से अधिक बदमाशो पर कार्यवाही
2) 96 स्थाई वारंट धराए
3) 101 मामले अवैध शराब के पकडे जाकर करीब 43.50 लाख की शराब जप्त
4) 14 बदमाशो से अवैध हथियार जप्त जिनमें से 16 देशी पिस्टल, 4 कटटे व 6 कारतूज जप्त
5) 150 आदतन अपराधियों के विरूद्ध धारा 110 की कार्यवाही की गई
6) 104 मामलो में शांति भंग करने वाले तत्वो को गिरफतार कर 151 की कार्यवाही की गई ।
7) 294 मामलो में 107,116 के तहत कार्यवाही की गई ।
8) लंबे समय से व्यपहृत 10 बच्चो को दस्तयाब किया गया जिनमे से 9 बालिकाए व 1 बालक है
9) चोरी, नकबजनी, लूट करने वाले 31 बदमाशो को निगरानी सूची में लाया गया
10) सतत शरीर संबंधी अपराध करने वाले 12 बदमाशो को गुंडा सूची में लाया गया
11) 6 बदमाशो के जिला बदर पेश किए गए
12) किशनगंज थाने मे नकली नोट के मामले मे फरार चल रहे 20,000/- रूपये के ईनामी बदमाश रमजान को गिरफतार किया गया ।
पुलिस द्वारा इस अभियान के अंतर्गत गुंडे/बदमाशों व असामाजिक तत्वों की निगरानी करते हुए लगभग 400 बदमाशों पर कार्यवाही की गई । लंबे समय से अदमपता 96 स्थाई वारंटियों को गिरफतार किया गया इस दौरान अवैध शराब की गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए आबकारी एक्ट में 101 मामलो में 122 लोगो को पकडा जाकर लगभग 43 लाख 50 हजार रूपये की अवैध शराब जप्त की गई, जबकि अवैध हथियार रखने वाले 14 बदमाशो से कुल 20 फायर आर्म्स जिनमे से 16 देशी पिस्टल व 4 देशी कटटे व 6 जिंदा राउण्ड जप्त किए गए । 150 आदतन बदमाशों के विरूद्ध धारा 110 जाफौ , शांति भंग करने के मामलो में एक सैकडा से अधिक कार्यवाही, व धारा 107,116 जाफौ के अंतर्गत 294 मामलो में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई । इसके साथ ही 6 बदमाशो के जिलाबदर भी पेश किये गए ।
इस अभियान के अंतर्गत कुल 10 बच्चो को दस्तयाब भी किया गया है जिनमे से 09 बालिकांए एवं 01 बालक है । वही चोरी, नकबजनी, राहजनी कर अपनी जीविका चलाने वाले 31 बदमाशो को निगरानी सूची में लाया गया है एवं मारपीट लडाई झगडा व अडीबाजी करने वाले 12 बदमाशो को गुंडा सूची में लाया गया है । इस अभियान के दौरान थाना किशनगंज के नकली नोट संबंधी अपराध में 20,000/- रूपये के ईनामी बदमाश रमजान को भी गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है ।
पुलिस द्वारा गुंडे/बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।