गांव में ही लगा ली शराब की फैक्ट्री : इंदौर की खुडैल पुलिस ग्रामीणों के गेट अप में पहुंची तो नजारा देख उनके भी उड़ गए होश, तीन आरोपी गिरफ्तार, लाखों की शराब नष्ट
इंदौर – इंदौर पुलिस ने बड़ी मात्रा में बन रही अवैध शराब पकड़ी।खुड़ैल थाना छेत्र के ग्राम भूरी घाटी के घने जंगलों में बना रहे थे अरोपी शराब,पुलिस ने मौके से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर दो ड्रम कच्ची शराब ,शराब बनाने के उपकरण जिसकी कीमत कुल 38 हजार रूपय जप्त किये है।सभी आरोपी वही गांव के ही रहने वाले है।
इंदौर की खुड़ैल थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है अवैध शराब बनाने वालो के ठिकाने पर छापामार कार्यवाही करते हुवे तीन अरोपी ओर हजारो रुपये कीमत की कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए,दरसल खुड़ैल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम भूरी घाटी के घने जंगलो में कुछ लोग बड़ी मात्रा में अवैध शराब बना रहे है सूचना पर पुलिस ने दो टीमें बनाई जिसमे एक टीम को ग्रामीणों की वेशभूषा में वही दूसरी टीम पुकिस वर्दी में दोनों ही टाइम जब गांव के जंगलों में पहुची तो देखा कि कुछ लोग शारब बना रहे है पुलिस ने आरोपियों को चारों ओर से घेरकर दबिश दी तो अरोपीयो ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया ओर भागने लगे लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों भारत,जितेन्द्र ओर बंटी को गिरफ्तार कर लिया वही घने जंगलों के फायदा उठाकर एक आरोपी मुंशिया फरार हो गया,पुलिस ने मोके से 230 लीटर कच्ची शराब शराब बनाने के उपकरण जप्त किये।वही फरार आरोपी की भी तलाश की जा रही है।
बाईट – पुनीत गहलोत,एएसपी
Indore police caught illegal liquor being made in large quantities in khudel