भोपाल से गिरफ्तार कांग्रेस नेता प्रशांत पाराशर के सामने नकली रेमदेसीविर के मुख्य आरोपी को बैठा इंदौर पुलिस ने की पूछताछ : मुख्य आरोपी बोला की कुल 100 इंजेक्शन दिए थे जबकि कांग्रेस नेता ने पहले कुल 76 लेना ही बताए थे
इंदौर – नकली रेमडेसीवीर इंजेक्शन के मामले में गुजरात से आरोपियों को पकड़ कर लाए पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है इसी दौरान पुलिस ने भोपाल से पकड़ाए गए यूथ कांग्रेस के नेता प्रशांत पाराशर और गुजरात से आरोपी को लाए सुनील मिश्रा को आमने-सामने बैठकर इंजेक्शन के बारे में पूछताछ की गई । प्रशांत पाराशर ने गिरफ्त में आने के समय कहा था कि उसने 76 इंजेक्शन है सुनील मिश्रा से लिए थे जबकि सुनील मिश्रा ने पूछताछ में बताया कि उसने प्रशांत पाराशर को 100 इंजेक्शन दिए थे दोनों को आमने-सामने पूछताछ में यह बात सामने आई कि प्रशांत पाराशर ने सुनील मिश्रा से 100 इंजेक्शन लिए थे लेकिन 30 इंजेक्शन उसने बेटवा नदी में बहा दिए थे । वही इसके अलावा पुनित शाह और कौशल बोहरा से पुलिस ने पूछताछ की और इस तरीके से उन्होंने फैक्ट्री का सेटअप जमाया और कहां-कहां से क्या-क्या अरेंजमेंट किया इस बारे में पूछताछ की गई वही पुलिस अब सुनील और पुलिस प्रशांत पाराशर के लोकल कांटेक्ट खंगाल रही है ।
एक्सटेंशन —