इंदौर के पांच नाबालिग बच्चे हुए से गुमशुदा, इंदौर पुलिस ने उज्जैन से खोजा, क्यों कैसे और कब चले गए इसकी हो रही पड़ताल
इंदौर – इंदौर के छतरीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले 5 नाबालिग बच्चे बुधवार की दोपहर से अपने घरों से बिना कहे कही चले गए थे जहां परिजनों ने काफी तलाश करने के बाद देर रात पुलिस के पास पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई थी पुलिस ने गुमशुदगी बच्चों की दर्ज कर तुरंत उनकी पतासाजी के लिए दो टीमें अलग-अलग गठित की थी जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि सभी पांचों बच्चे उज्जैन में होने की सूचना है पुलिस ने टीम गठित कर बच्चों को उज्जैन के रामघाट से अपनी सुरक्षा में लेकर इंदौर लेकर आई है वहीं परिजनों को भी बच्चे मिलने की सूचना दे दी गई है पुलिस अब इंदौर से उज्जैन पांचों बच्चे केसे पहुचे इस बारे में पूछताछ कर रही है जिसके बाद सभी बच्चो को उनके परिजनों के सुब्रत किया जाएग ।
बाईट – पवन सिंघल, थानां प्रभारी
indore police searched 5 missing minor children of indore in ujjain