बेवजह सड़क पर घूमना पड़ा भारी, इंदौर पुलिस ने अस्थाई जेलों में भेजा गिरफ्तार लोगों को
इंदौर – इंदौर पुलिस लगातार कोरोना की इस महामारी में बे वजह सड़को पर निकलने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही करने में ही लगी हुई हे लेकिन रोज कार्यवाही के साथ पकड़े गए व्यक्ति को अस्थाई जेल भी भेजा जाता हे परंतु इस कार्यवाही से अब भी लोग अपने आप में जागरूक नहीं दिखाई दे रहे हे जिसके तहद पुलिस को ऐसे लोगो के खिलाफ आखिरकार कार्यवाही कर अस्थाई जेल भेजा ही जा रहा हे आज भी कनाड़िया पुलिस ने दो दर्जन के करीब लोगो पर जनता कर्फ्यू का पालन नहीं करने के चलते 151 की कार्यवाही कर जेल भेजा अब तक कनाड़िया पुलिस ने भी अपने क्षेत्र में 130 से अधिक लोगो पर नियम का पालन नहीं करने के चलते कार्यवहीया की हे पुलिस उसके बाद भी आमजन से अपील करती हे के आप अपनी सुरक्षा हेतु घर में रहे और संक्रमण से बचे
एक्स
बाईट जांच अधिकारी थाना कनाड़िया
indore police sent to temporarily jail who were roaming unnecessarily