बेसहारा बुजुर्ग दामाद की मारपीट से तंग महाराष्ट्र से पहुंची इंदौर, सड़क पर घूमते देख महिला टीआई का जी पसरा, भोजन समेत वृद्ध आश्रम में किया इंतजाम, बेटी की तरह निभाई अपनी जिम्मेदारी
सविता चौधरी थाना प्रभारी रावजी बाजार
इन्दौर – इंदौर पुलिस का मानवीय चेहरा नज़र आया देर रात रावजी बाजार थाना प्रभारी सविता चौधरी को एक बुजुर्ग महिला मिली जो भूखी प्यासी रात के वक्त घूम रही थी तभी थाना रावजी बाज़ार थाना प्रभारी सविता चौधरी नज़र पड़ी तो उनहोने अपनी गाड़ी रुकवाकर बुजुर्ग से बात की तो आँखे भर आईं , टी आई ने बताया कि इलाका भ्रमण के दौरान पल्सीकर क्षेत्र में वृद्ध निराश्रित बुजुर्ग महिला मिली जिसने अपना दया दामोदर देसाई महाराष्ट्र अहमदनगर निवासी बताया,,थाना प्रभारी ने कहा कि फिलहाल बुजुर्ग महिला इंदौर के आजाद नगर में अपनी नातिन के साथ रह रही थी,, पारिवारिक कारणों के चलते बुजुर्गों को दामाद ने घर से बाहर निकाल दिया,,,,
काउंसलिंग के दौरान बुजुर्ग महिला टी आई के गले मिली और उन्हें अपनी बेटी कहा और आँखों से आँसू झलक पड़े टी आई ने भी अपना फर्ज निभाते हुए कहा कि इनको व्रधाश्रम में भेजने के बाद भी इनका खयाल रखूंगी दरसल ये बुजुर्ग महिला महाराष्ट्र के अहमदनगर की रहने वाली दया नाम की बुजुर्ग महिला अपने दामाद की आये दिन की मारपीट से तंग आकर घर छोड़ दिया,, उनका नातिन दामाद सोनू चौधरी नगर निगम में कार्यरत है,, पुलिस गश्त के दौरान महिला टीआई सविता चौधरी की नजर बुजुर्ग महिला पर पड़ी पूछताछ में भाषा की समस्या के कारण थाना प्रभारी उन्हें थाने पर ले आई और रात्रि अधिक होने के चलते रेन बसेरा आश्रम में बुजुर्ग महिला को ठहराया। थाना प्रभारी ने कहा कि काउंसलिंग के बाद बुजुर्ग महिला को उचित वृद्धा आश्रम मैं भेजा जाएगा साथ ही इनके रहने की व्यवस्था की जाएगी। आने वाले समय में बुजुर्ग महिला को कोई समस्या ना हो इसको लेकर भी पूरे पत्राचार के साथ इन्हें एडमिशन वृद्ध आश्रम में किया जाएगा, अगर इस दौरान बुजुर्ग महिला को सहायता की जरूरत पड़ी तो तत्काल मौके पर पहुंचकर उनकी मदद की जाएगी ।पुलिस जनसेवा भक्ति के साथ काम करते हैं यह पुलिस का सोशल पुलिसिंग का काम है ।
वही संजीवनी हेल्पलाइन की काउंसलिंग अधिकारी सविता पाठक ने बताया कि बुजुर्ग महिला की पारिवारिक पृष्ठभूमि काफी मेहनती है बेटी और बेटा है पति की मृत्यु हो चुकी है फिलहाल नातिन के साथ रह रही थी बुजुर्ग महिला,,, दामाद बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट करते हैं जिसके चलते बुजुर्ग घर छोड़कर चली गई थी फिलहाल भाषा की समस्या के होने के चलते भाषा को सुनकर समझने की कोशिश राजश्री द्वारा किया जा रहा है,,,,