डीजे दारू से दूर खजराना गणेश की शरण में इंदौर वासियों ने किया नए साल का स्वागत, बोले हे विघ्नहर्ता ये साल निर्विघ्न निकालना
पूरा शहर जहा नए साल का जश्न मना रहा था, वही कुछ लोगो ने खजराना गणेश की आरती के साथ नये साल का स्वागत किया, पश्च्यात संस्कृति से दूर इन लोगो ने मंदिर में प्रभु की भक्ति कर नए साल का आगाज किया लोगो का कहना था की कोई भी नया काम भगवान के आशीर्वाद के बिना अधूरा है | हुडदंग से दूर ये नजारा खजराना गणेश मंदिर का है यहा नए साल के जश्न में न तो डीजे बजा और ना ही नाच गाने हुए बल्कि यहा प्रभु की भक्ति हुई नए साल पर एक और जहा शहर का एक बड़ा हिस्सा होटलो और अलग अलग जगहों पर नया साल मना रहा था वही कुछ लोगो सादगी के साथ भगवान से आशीर्वाद लेकर नए साल की शुरुआत करने पहुचे रात 12 बजे भगवान गणेश की विशेष आरती मुख्य पुजारी जयदेव भट्टा महाराज ने की जिसमे हजारो की संख्या में लोग शामिल हुए । वही लोगो ने भी मंदिर में नए साल का आगाज कर भगवान से सुख सम्रद्धि की कामना की, कुल मिलकर शहर में नये साल का जोरदार स्वगत किया । किसी ने पाश्च्यत संस्कृति से नया साल बनाया तो किसी ने भगवान से आशीर्वाद लेकर नए साल की शुरुआत की ।