डबल मर्डर से दहला इंदौर , सिपाही और उसकी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या , नाबालिग बेटी गायब, कमरे पर मिला नोट , बाप करता था शोषण मां देती थी साथ , क्राइम स्पेशलिस्ट ए एस पी प्रशांत चौबे ने संभाली कमान, डीआईजी बोले शाम तक कर देंगे पटाक्षेप
बाईट -हरिनारायण चारी मिश्र (डीआईजी)
इंदौर:- के एरोड्रम थाना इलाके में पुलिस कर्मी और उसकी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या,खून से लथपथ घर में ही मिले शव, घटना के बाद से नाबालिग बेटी घर से गायब, दरअसल इंदौर के एरोड्रम थाना इलाके के रुक्मणी नगर में आज सुबह उस वक़्त सनसनी फ़ैल गयी जब एक ही घर में खून से लथपथ दो शव मिलने की सुचना मिली, शव 15 वी बटालियन में पदस्थ आरक्षक ज्योतिप्रसाद शर्मा और उसकी पत्नी नीलम शर्मा के थे, दोनों पर धारदार हथियार से हमला किया गया था, दोनों पर एक के बाद एक कई वार किये गए थे, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम ने भी ढेरा डाला, पति पत्नी को मौत के घाट उतारने वाला कोई और नही प्राथमिक तौर पर उसकी बेटी और उसके एक अन्य साथी को ही माना जा रहा है, सुबह के वक़्त लगभग ४ बजे घर में झगड़े की आवाज आस पास तक सुनाई देने पर जब पड़ोसी बाहर निकले तो उस वक़्त मृतक की बेटी बाहर ही टहल रही थी, उसने पिता पर ही नशे में होने का आरोप लगाया और बताया की नशे की सूरत में वह माँ से झगड़ा कर रहे है, इस वजह से पड़ोसियों ने इस और ध्यान नही दिया, सुबह लगभग ८ बजे जब मृतक की माँ श्रीदेवी शर्मा चाय लेकर घर में गई तो उन्हें दरवाजे पर ताला लगा मिला, थोड़ी ही देर बाद मृतक का बेटा वहा पहुंचा और दरवाजे का ताला तोड़कर घर में दाखिल हुआ, हालांकि अंदर का दृश्य देखकर उसके भी होश उड़ गए, पूरे घर में खून के अलावा दोनों के खून से लहूलुहान शव पड़े हुए थे, मृतक के घर के ही पड़ोस में उनके माता पिता का घर था,मृतक के पिता हरिप्रसाद शर्मा भी पुलिस में ही पदस्थ थे और इंस्पेक्टर के पद से रिटायर्ड हुए थे, पुलिस पूरे मामले की जाँच कर ही रही थी कि इसी दौरान पुलिस के लिए तब और मुश्किल बढ़ गई जब घर से ही एक पत्र पुलिस को मिला, कथित तौर पर यह पत्र मृतक की बेटी का ही था, बेटी ने पत्र में लिखा था कि उसके पिता उसका शोषण करते थे और माँ उनका सहयोग करती थी, इसी वजह से परेशान होकर वह घर छोड़कर जा रही है, और उसे ढूंढने का प्रयास नही किया जाये, बहरहाल इस पत्र की लिखावट का भी पुलिस ने मिलान किया, और आशंका है की पुलिस के जाँच की दिशा को भटकाने के लिए बेटी ने यह पत्र जानबूझकर घर में छोड़ा होगा, आस पास और परिजनों से पूछताछ करने पर पता चला है कि बेटी का एक धनजंय नामक शख्स से प्रेम प्रसंग था, और वह दोनों साथ रहना चाहते थे, आशंका है की कल रात भी वही शख्स आया होगा, पुलिस अब इलाके के सीसीटीव्ही खंगाल रही है, इसके साथ ही धनजंय की भी तलाश की जा रही है | हालाँकि वह फिलहाल फरार बताया जा रहा है, पुलिस अब धनंजय की तलाश कर रही है, मामले का खुलासा करने के लिए अब उक्त शख्श का पकड़ में आना बेहद आवश्यक हो गया है, वही पूरे मामले में डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र का कहना है कि पारिवारिक विवाद में ही दोनों की ह्त्या हुई है, जल्द मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा |