इंदौर एसपी पूर्व यूसुफ कुरैशी ने दिए राह चलते मजदूरों को दुर्घटना से बचाने के निर्देश, पांच सूत्री कार्यक्रम चला रास्ते सुगम करने के निर्देश
इंदौर : करोना महामारी के दौरान अन्य प्रदेशों से पलायन कर रहे प्रवासी मजदूर सड़कों और रेलवे की पटरियों पर अभी भी पैदल निकल रहे हैं । विभिन्न क्षेत्रों में कई गंभीर सड़क दुर्घटनाएं घटित हुई हैं, इस स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए एवं प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा व अन्य आवश्यक सामग्रियां उपलब्ध कराए जाने के लिए पुलिस महानिरीक्षक श्री विवेक शर्मा एवं उप पुलिस महानिरीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्रा के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पूर्व) द्वारा जिला इंदौर पूर्व के अधिकारी गणों को निम्नानुसार व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया –
1- सड़क हाईवे एवं रेलवे रूट पर सतत पेट्रोलिंग की जाकर इस प्रवास को दुर्घटना रहित बनाया जावे ।
2-प्रवासी मजदूर थक्कर रास्ते/रोड के साइड में ही सो जाते हैं, जिससे दुर्घटना होने की प्रबल संभावना रहती है । इसको लगातार निगरानी रखी जाकर रोड के साइड में सोने वाले प्रवासी मजदूरों को रोड से अलग निर्धारित स्थानों पर विश्राम करने की समझाइश दी जावे, जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके ।
3-अन्य राज्यों में भारी वाहनों में सवार होकर मजदूरों द्वारा किए जा रहे पलायन के समय हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए भारी वाहनों की सतत चेकिंग की जावे, यदि भारी वाहन मजदूरों की जान जोखिम में डालकर उन्हें उक्त स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा रहे हैं, तो उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावे एवं इस स्थिति से अपने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया जावे ।
4-यदि प्रवासी मजदूर भारी वाहनों में यात्रा कर रहे हैं, जो रास्ते में उनके दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण बन सकता है, तो उन्हें अन्य वाहनों में शिफ्ट करने की व्यवस्था कर हर संभव मदद की जावे ।
5-विभिन्न एनजीओ व समाजसेवियों के साथ सामंजस्य कर यथासंभव प्रवासी श्रमिकों को भोजन-पानी, चप्पल, मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की जावे ।
वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए, इन्दौर पुलिस द्वारा कड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी कठिन ड्यूटी को अंजाम देते हुए, इस लॉक डाउन/कर्फ्यू आदेश का सख्ती के साथ पालन करवाया जा रहा है, जिसकी व्यवस्थाओं का पुलिस अधीक्षक जिला इन्दौर (पूर्व) श्री मोहमद यूसुफ कुरैशी द्वारा लगातार जायजा लिया जा रहा है।