इंदौर एसपी पश्चिम महेश चंद जैन ने ली अपने अधिकारियों की समीक्षा बैठक : होली पर विशेष रूप से निगरानी रखने के आदेश, सभी को निरंतर गस्त करने को कहा, बोले कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं करूंगा
बाईट – महेश चंद्र जैन एसपी वेस्ट
इंदौर:- जिले पश्चिम एसपी ,महेश चंद्र जैन, ने आज अपने जिले के सभी पुलिस अधिकारियो के साथ बैठक कर लॉक डाउन और होली और शबे बारात के त्योहारों के एक साथ आने के चलते सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की एसपी ने सभी जिले के नागरिको से भी अपील की हे की लॉक डाउन का पालन करते हुए सभी त्यौहार अपने घरो में भी मनाए ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई नियमो का उल्ल्घन नहीं करे जिसको लेकर पुलिस को कोई कार्यवाही करनी पड़े
रविवार को लॉक के साथ होलिका दहन और शबे बारात का पर्व एक साथ हे तो वही सोमवार को धुलंडी हे जिसको लेकर प्रसाशन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए रविवार के साथ धुलंडी पर भी लॉक डाउन जैसी सुरक्षा रखी हे ताकि कोई भी बिना इमरजेंसी के घरो से बहार नहीं निकल सके वही इसको लेकर एसपी ने भी अपने सभी अधिकारियो को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था रखने के निर्देश दिए हे |