कोरियर की आड़ में हवाला कारोबारी को इंदौर क्राइम ब्रांच ने पकड़ा तो उगले कई राज़, दस लाख के साथ हुए थे गिरफ्तार
इंदौर – इंदौर के सिल्वर मॉल में कोरियर ऑफिस की आड़ में चल रहे एक बड़े हवाला रैकेट को इंदौर की क्राइम ब्रांच टीम ने पकड़ा।
मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर आचार संहिता लगने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने अवैध शराब, फायर आर्म और बड़ी मात्रा में नकद राशि को लेकर सघन चेकिंग और कार्यवाही के सख्त निर्देश दिए हैं इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच ने सोमवार रात को मुखबिर से मिली सूचना पर हवाला के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया क्राइम ब्रांच ने छापामार कार्यवाही करते हुए मौके से 6 आरोपी और साथ ही 10 लाख से ज्यादा नगदी भी बरामद कि। गुजरात निवासी आरोपी कोरियर ऑफिस की आड़ में कई वर्षों से हवाला का काम कर रहा था हवाला की राशि को इधर-उधर करने के एवज में वह कमीशन लेकर रुपए को एक शहर से दूसरे शहर तक पहुंचाने का काम करता था टीम को इनके पास से एक नोट गिनने वाली मशीन और साथ ही पैसे छुपाकर रखने वाले कपड़े भी बरामद हुए।साथ ही हवाला के काम को बहुत शातिर तरीके से करने के लिए वह एक कोडवर्ड का इस्तेमाल भी करते थे। पूछताछ में पता चला गुजरात निवासी दो भाई राजेंद्र और संजय हवाला के कारोबार का संचालन ऑफिस से कर रहे हैं इस पूरे मामले में पुलिस अभी भी जांच कर रही है।
बाईट – गुरुप्रसाद पाराशर,एडिशनल एसपी, क्राइमब्रांच
Indore’s crime branch team caught a large hawala racket running under the cover of courier office in Silver Mall