लौकी के बीच में छिपाकर कर रहे थे गांजा तस्करी, इंदौर के नारकोटिक्स विभाग ने 80 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार
इंदौर- इंदौर नारकोटिक विभाग ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुवे एक अंर्तराज्यीय गिरोह का पर्दाफ़ाश किया हे विभाग ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर 80 किलो गांजा जप्त किया हे, वही अभी इनसे विभाग पूछताछ कर रहा हे की इनके तार किन किन राज्यों से जुड़े हे और ये गांजा कहा से लाते हे, पूछताछ के बाद विभाग को कई और बड़े नाम सामने आने की उम्मीद हे
इंदौर नारकोटिक विभाग ने आलाधिकारियों के निर्देश पर इंदौर और इंदौर के आसपास के इलाको में ड्र्ग्स माफियाओ पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया हे, इसी कड़ी में विभाग को सुचना मिली थी की एक अन्तर्राज्यीय गिरोह बड़ी मात्रा में गांजा लेकर इंदौर में सप्लाय करने वाला हे, सुचना पर विभाग की टीम ने जगह जगह चेकिंग पॉइंट लगाए, जहा एक गाडी रोकी तो उसमे सब्जी भरी थी जब सब्जी खोलकर देखा तो चौकाने वाला खुलासा हुवा, आरोपि लोकि के बिच में गांजा रख कर सप्लाय करने आये थे, विभाग ने चार आरोपियों को मस्तान, आसिफ, प्रकाश और निल भील को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 80 किलो गांजा जिसकी कीमत करीब 20 लाख रूपए बताई जा रही हे जप्त किया, पूछताछ में आरोपियों ने बताया की कई सालो से ये गांजे की सप्लाय अन्य राज्यों में करते आ रहे हे और सब्जियों के बिच गांजा रखकर लाते थे, जिससे इनपर कोई शक ना कर सके और कसरावद से इंदौर में गांजा सप्लाय करने आये थे, फिलहाल नारकोटिक विभाग इसने पूछताछ कर रहा हे की इनके तार किन किन राज्यों से जुड़े हे और इनके गिरोह में कोन कोन शामिल हे,पूछताछ के बाद कई बड़े नामो का खुलासा हो सकता हे
बाईट – दिलीप सोनी,एसपी नारकोटिक विभाग
Indore’s Narcotics Department arrested smugglers with 80 kg of cannabis