बरसात में भरभरा कर गिर गई इंदौर की पुरानी इमारत, बाल बाल बचे लोग, कई दुपहिया दबे
इंदौर – इंदौर में जहाँ बारिश की शुरुआत ही हुई है, वहीं इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में एक बिल्डिंग का ज़र्ज़र हिस्सा भरभरा कर गिर गया, जिसके कारण बिल्डिंग के नीचे मौजूद गैरेज में खड़ी गाड़ियां चकनाचूर हो गई, वहीं एहतियात के तौर पर वहां पर पुलिस व निगम का अमला पहुंचा और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा।
घटना इंदौर मल्हारगंज थाना क्षेत्र के जिंसी चौराहे की बताई जा रही है, बताया जा रहा है कि जिंसी चौराहे पर मौजूद बिल्डिंग का छज्जा अचानक भरभरा कर गिर गया, जिस समय बिल्डिंग का छज्जा गिरा उस समय बिल्डिंग के नीचे मौजूद गैरेज में कई टू व्हीलर गाड़ी के चालक पानी से बचने के लिए मौजूद थे, अचानक से गिरने के कारण वहां पर अफरा-तफरी मच गई और सभी लोग अपनी गाड़ियों को छोड़कर जान बचाकर दूसरी जगह भाग खड़े हुए, वहीं अचानक से छज्जा गिरने के कारण गैरेज के नीचे खड़ी गाड़ियां पूरी तरीके से चकनाचूर हो गई, वहीं जब इस पूरे मामले की जानकारी मल्हारगंज पुलिस व निगम को लगी तो दोनों विभाग की टीम मौके पर पहुंची, व्यवस्थाओं को संचालित करने में जुट गई, फिलहाल घटना के बाद किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।
बाइट -प्रत्यक्षदर्शि
Indore’s old building collapses during the rain