इंदौर के निजी अस्पताल की लापरवाही से गई युवक की जांच, बाणगंगा स्थित ट्रू केयर अस्पताल पर गंभीर आरोप
बाईट – अंकित मोर्य, मृतक का भाई
इंदौर:- में एक निजी हॉस्पिटल की लापरवाही की वजह से एक युवक की मौत हो गई। जब परिजनों ने डॉक्टर से बात करनी चाही तो डॉक्टरों में परिजनों के साथ जमकर मारपीट की। अब परिजन पूरे मामले की शिकायत पुलिस के आलाधिकारियों को करने की तैयारी कर रहे है। बाणगंगा थानाक्षेत्र के True केयर निजी हॉस्पिटल का है | जहाँ बाणगंगा निवासी रवि मोर्य को उनके परिजनो ने सांस की तकलीफ होने पर कल शाम हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, रात तक रवि की हालत भी ठीक थी उसके बाद डॉक्टरों ने उसे वेंटिलेटर पर रख दिया, परिजनों ने जब डॉक्टर से मरीज से मिलने की बात कही तो उन्हें यह कहते हुवे मना कर दिया कि पेशेंट की तबियत ज्यादा खराब है | उसे वेंटिलेटर पर रखा है देर रात की उसकी मौत हो चुकी थी, लेकिन डॉक्टरों ने परिजनों को बताया नही जब परिजनो ने सुबह मिलने की बात की तो डॉक्टरों ने विवाद कर परिजनों से मारपीट की,