एक और नाइजीरियन से ठगा गया इंदौरी, लेकिन इस बार कोई आम आदमी नहीं बल्कि मर्चेंट नेवी का कप्तान, पूरे 65 लाख डुबोने के बाद आई अक्ल, शिकायत पर इंदौर साइबर पुलिस दिल्ली से घसीट लाई ‘संडे’ नाम के नाइजीरियन को
बाईट- जितेंद्र सिंह एसपी
इंदौर:- राज्य साइबर सेल की टीम ने एक नाइजीरियन आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी ने एक व्यक्ति के साथ आरबीआई के नाम से मेल कर 15000 ब्रिटिश पाउंड गिफ्ट भेजने के नाम पर अपने अलग-अलग खातों में 65 लाख डलवा लिए थे, जिसकी शिकायत राज्य साइबर सेल में पीड़ित व्यक्ति द्वारा की गई थी, जहां पूरी जांच करते हुए आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर एक टीम इंदौर लाई है फ़िलहाल में इस अपराध में पहले ही दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं लगातार राज्य साइबर सेल की टीम अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है |
इंदौर राज्य साइबर सेल पुलिस को ,मोहित महेश्वरी, इंदौर निवासी द्वारा एक शिकायत की गई थी की किसी अज्ञात व्यक्ति ने आरबीआई के नाम से मिलकर 15000 ब्रिटिश पाउंड गिफ्ट भेजने के नाम पर अलग-अलग खातों में लगभग ₹65 लाख डलवा लिए शिकायत की गंभीरता को देखते हुए राज्य साइबर सेल की एक टीम ने टेक्निकल तौर पर जांच करते हुए दिल्ली तक पहुंची और इसमें एक नाइजीरियन आरोपी संडे को गिरफ्तार किया हे इस अपराध में राज्य सायबर सेल की टीम ने पहले दो आरोपि ,योगेश और ,वीरेंद्र मीणा, को गिरफ्तार किया था, फिलहाल में आरोपी के कब्जे से लाखों रुपए नकदी मोबाइल फोन सिम कार्ड पासबुक एटीएम कार्ड जब्त हुए हे आरोपी यह पैसे को नाइजीरिया भेजकर वह महँगी गाड़िया खरीदते थे और अपनी हवेली बनवा ते थे |