करीब 1 किलो चरस के साथ इंश्योरेंस कंपनी का मैनेजर गिरफ्तार, इंदौर की राजेंद्र नगर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता
o अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के विरूद्ध, पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा बडी़ कार्यवाही
o थाना राजेन्द्र नगर द्वारा 860 ग्राम चरस बेचने हेतु ले जाते हुए आरोपी को मय रिट्ज कार एमएच-12/एफपी-1723 सहित किया गिरफ्तार
o आरोपी अर्पित गुप्ता निवासी पुणे (महाराष्ट्र), उच्च शिक्षित होकर बीमा कम्पनी मैनेजर की आड़ में कर रहा था मादक पदार्थ की तस्करी
इन्दौर दिनांक 04 अगस्त 2020 – पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इन्दौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा अवैध मादक पदार्थों की खरीदी – बिक्री व तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर ड्रग माफिया के विरूद्ध सख्त व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं । उक्त निर्देश के तारत्मय मे पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद जैन के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री व नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा कार्य योजना बनाकर समस्त थाना प्रभारियों को टीम बनाकर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
उक्त निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर द्वारा मादक पदार्थ की धरपकड हेतु एक टीम बनाई । इसी क्रम में मुखबिर द्वारा दिनांक 03.08.2020 को सूचना दी गई कि पूना का रहने वाला अर्पित गुप्ता नाम का लडका अपनी मारुति रिट्ज कार सिल्वर रंग रजिस्ट्रेशन नम्बर एमएच 12 – एफपी 1723 में अवैध रुप से मादक पदार्थ चरस लेकर गुना देवास तरफ से आ रहा है और वह इंदौर बायपास पर से होकर राऊ पीथमपुर तरफ से निकलेगा । मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर सुनील शर्मा द्वारा हमराह टीम आर. 302 सतीष, आर. 140 संजय चावडा, आर. 3243 रामनारायण प्रजापति. आर,2324 राजेद्र उपाध्याय व आर. चालक साबिर खान के रवाना होकर बायपास रोड पर कशिश पंजाबी ढाबा के पास पहुँचकर घेराबंदी की गई तथा एक सिल्वर रिट्ज कार एमएच 12 – एफपी 1723 मे से आरोपी अर्पित गुप्ता पिता अमरनाथ गुप्ता उम्र 34 साल निवासी फ्लैट नं. 304 ड्रीम वेले व्यु बाबधान बुदुक पुणे महाराष्ट्र के कब्जे से मादक पदार्थ 860 ग्राम चरस जप्त किया गया तथा आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 398/2020 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस.एक्ट का पंजीबद्ध किया गया ।
प्रकरण का आरोपी अर्पित गुप्ता पिता अमरनाथ गुप्ता उम्र 34 साल निवासी फ्लैट नं. 304 ड्रीम वेले व्यु बाबधान बुदुक पुणे महाराष्ट्र मूलतः कानपुर का रहने वाला है जो एम.बी.ए.तक शिक्षा गृहण करने के उपरान्त पुणे में बीमा कम्पनी में कार्य करता है तथा कानपुर के अपने साथी के माध्यम से मदक पदार्थ चरस की तस्करी करता है । आरोपी से पूछताछ की जा रही है तथा पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर उसके अन्य सहयोगीयों के संबंध मे जानकारी प्राप्त की जावेगी ।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर निरीक्षक सुनील शर्मा, आर. 302 सतीष, आर. 140 संजय चावडा, आर. 3243 रामनारायण प्रजापति. आर,2324 राजेद्र उपाध्याय की सराहनीय भूमिका रही ।
Insurance company manager arrested with about 1 kg of charas