आईओडब्ल्यू छापा ! धार में एमपी एग्रो स्टेट प्रबंधक के यहां छापा कार्यवाही, दो करोड़ से ऊपर की संपत्ति बरामद, लगातार मिल गई थी भ्रष्टाचार की शिकायतें
इंदौर – एमपी एग्रो स्टेट के प्रबंधक के यहां धार में 2 स्थान भोपाल व मोहन बड़ोदिया ग्राम में ईओडब्लू की टिम ने मारा छापा। टीम ने अलसुबह धार के त्रिमूर्ति नगर में एमपी एग्रो स्टेट के प्रबंधक रमेश चंद रूपालिया के सरकारी कार्यालय व उनके निवास पर ईओडब्ल्यू इंदौर ने छापामार कार्यवाही की है। ईओडब्ल्यू के डीएसपी इंदौर अनिरुद्ध वादिया ने बताया कि इंदौर एसपी को कुंवारिया के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी इस पर एमपी एग्रो स्टेट प्रबंधक रमेश चंद के यहां धार में दो स्थानों पर व उनके पैतृक निवास मोहन बड़ोदिया जिला शाजापुर व भोपाल स्थित फ्लैट मैं छापामार कार्यवाही की गई है। डीएसपी ईओडब्ल्यू के अनुसार अभी कार्यवाही चल रही है अभी यह नहीं बताया जा सकता है कि कितनी आय से अधिक संपत्ति मिली है। फिलहाल 2 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिलने की संभावना जताई जा रही है।
अनिरुद्ध वादिया डीएसपी ईओडब्ल्यू इंदौर