‘गोले में रहो जयपुर’ महामारी को बढ़ते देख वापस गोले बनाने पर जोर दे रही जयपुर पुलिस, बिना गोले बनाए चल रही दुकानों इत्यादि पर होगी कार्यवाही
जयपुर:- यातायात पुलिस ने शुरू किया ‘ गोले में रहो’ अभियान, मौसम के बदलने से कोरोना का फिर से असर दिख रहा है। हर जगह मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में राजस्थान के जयपुर में यातायात पुलिस ने आज से गोले में रहो अभियान शुरू कर दिया है। जयपुर के कई इलाकों में इस अभियान को शुरू किया है। यह अभियान पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश एवं उपयुक्त आदर्श सिंधु ने अभियान किया है। इस अभियान को शुरू करने के लिए कुछ लोक कला कारो ने नुक्कड़ नाटक करके लोगों को जागरूक करने की पहल भी की थी। इसके साथ ही रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, कार्यक्रम में पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे। इसके साथ ही यातायत पुलिस उपायुक्त सतवीर सिंह ने बताया है, कि कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। इस लिए इसके बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए नए नए अभियान शुरू कर दिए है। इसके साथ ही आज से गोले में रहो अभियान शुरू किया है। जिससे लोग आपस में दूरी बनाकर गोले में ही रहे। जिससे कोरोना से बचाव हो। हर जगह भीड़ भाड हो रही है। तो गोले में रह कर दूरी बनाकर भीड़ से बचा जा सकता है। इसके साथ ही मास्क भी पहनना बहुत जरूरी है। वहीं नगर निगम मालवीय नगर के उपायुक्त सुरेश का कहना है | कि अभी कोरोना की वैक्सीन नहीं आई है। इस लिए मास्क पहनकर और सामाजिक दूरी बना
कर ही बचाव किया जा सकता है। और गोले में रहो अभियान में हर जगह बना दिए गए है। जिसमें रह कर भीड़ कम की जा सकती है और कोरोना से बचा जा सकता है।