पुलिस आयुक्त, जयपुर श्री आंनद श्रीवास्तव ने बताया कि जयपुर शहर में
अवैध हुक्का बार का संचालन करने वालों के विरूद्ध पुख्ता कार्यवाही हेतु श्री अजयपाल
लाम्बा, अति. पुलिस आयुक्त, प्रथम व श्री दिगंत आनंद, पुलिस उपायुक्त (अपराध) के
निर्देशन में एवं श्रीमती सुलेष चैधरी अति. पुलिस उपायुक्त, संगठित अपराध, आयुक्तालय
जयपुर के निकट सुपरविजन में श्री चिरंजीलाल मीणा, सहायक पुलिस आयुक्त,
आयुक्तालय जयपुर के नेतृत्व में आयुक्तालय जयपुर की टीम का गठन किया
गया ।
जयपुर शहर में अवैध हुक्का बार का संचालन करने वालों के विरूद्ध
कार्यवाही करने के निर्देश सी.एस.टी. एवं जिलो की डी.एस.टी. टीम को दिये गये। जिस
पर गठित टीमों द्वारा अवैध हुक्का बार का संचालन करने वालों के विरूद्ध सूचना को
डवलप किया गया एवं शहर के विभिन्न इलाको में निगरानी रखी गई। दिनांक 07.03.2021
को श्री रविन्द्र प्रताप सिंह, श्री खलील अहमद, श्री नरेश कुमार, श्री पन्नालाल पुलिस
निरीक्षक एवं जिलो की डी.एस.टी. टीम श्री जयप्रकाश पूनियां, श्री नरेन्द्र कुमार खींचड, श्री
रामकिशन, श्री मनोहर लाल के नेतृत्व मे टीमे गठित कर सघन छापेमारी की कार्यवाही
करने के लिए संपूर्ण आयुक्तालय के विभिन्न-विभिन्न इलाको में भेजी गयी। गठित टीमों
द्वारा अवैध हुक्का बार का संचालन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना
वैशाली नगर, चित्रकूट, सदर ज्योति नगर, अशोक नगर, शिप्रापथ, महेश नगर, जवाहर
सर्किल, मोतीडू गरी, बजाज नगर एवं आमेर में विशेष अभियान के तहत गठित टीमों द्वारा
कार्यवाही की गयी ।
पुलिस थाना वैशाली नगर में कार्यवाही:-
(1) गठित टीम द्वारा गांधी पथ पर रेन्टोरेन्ट फ्लेप जैक पर कार्यवाही करते हुये आरोपी
मैनेजर केसर सिंह को गिरफ्तार किया जाकर 13 हुक्के मय चिलम, विभिन्न प्रकार के
तम्बाकू फ्लैवर एवं दो पाईप बरामद कर जब्त किये गये।
(2) गठित टीम द्वारा क्वींस रोड पर रेन्टोरेन्ट स्काई बीच पर कार्यवाही करते हुये आरोपी
संजय चैधरी को गिरफ्तार किया जाकर विभिन्न तम्बाकू फ्लैवर के 06 डिब्बे, 05 हुक्के
मय चिलम, 15 पाईप एवं 06 खाली चिलम बरामद कर जब्त किये गये।
(3) गठित टीम द्वारा नाईट रोक्स बार एण्ड चिकन रेन्टोरेन्ट पर कार्यवाही करते हुये
आरोपी जयप्रकाश मीणा को गिरफ्तार किया जाकर विभिन्न तम्बाकू फ्लैवर के 01 डिब्बे,
05 हुक्के, 04 चिलम, 03 पाईप बरामद कर जब्त किये गये।
(4) गठित टीम द्वारा ठिकाना 7773 रेन्टोरेन्ट पर कार्यवाही करते हुये आरोपी विजय को
गिरफ्तार किया जाकर तम्बाकू फ्लैवर के 02 डिब्बे, 04 हुक्के, 05 चिलम, 04 पाईप बरामद
कर जब्त किये गये ।
पुलिस थाना चित्रकूट में कार्यवाही:-
(1) गठित टीम द्वारा अक्षरधाम मंदिर चैराहा के पास सट्रीट 59 कैफे पर कार्यवाही करते
हुये आरोपी विकास शर्मा को गिरफ्तार कर 03 हुक्का, 02 चिलम मय पाईप बरामद कर
जब्त किये गये।
पुलिस थाना सदर में कार्यवाही:-
(1) गठित टीम द्वारा होटल ट्रेडिशनल हवेली बनीपार्क जयपुर में कार्यवाही करते हुये
आरोपी राजेश सिंह को गिरफ्तार कर विभिन्न फ्लैवर व हुक्का पिलाने के उपकरण बरामद
कर जब्त किये गये।
पुलिस थाना अशोक नगर में कार्यवाही:-
(1) गठित टीम द्वारा हाईप विस्ट्रो बार में कार्यवाही करते हुये आरोपी विशाल कुमार शर्मा
को गिरफ्तार किया जाकर 02 हुक्के मय चिलम, विभिन्न प्रकार के तम्बाकू फ्लैवर एवं
पाईप बरामद कर जब्त किये गये ।
(2) गठित टीम द्वारा डब्ल्यू टी एफ स्पोर्टस बार में कार्यवाही करते हुये आरोपी धीरज लांबा
को गिरफ्तार किया जाकर 02 हुक्के मय चिलम, विभिन्न प्रकार के तम्बाकू फ्लैवर एवं
पाईप बरामद कर जब्त किये गये।
पुलिस थाना ज्योति नगर में कार्यवाही:-
(1) गठित टीम द्वारा काॅसमाॅस कैफे में कार्यवाही करते हुये आरोपी विकास बैरवा को
गिरफ्तार किया जाकर 04 हुक्के, 08 चिलम, विभिन्न प्रकार के खुले हुए तम्बाकू फ्लैवर
एवं 05 पाईप बरामद कर जब्त किये गये।
(2) गठित टीम द्वारा कैवीन्स कैफे में कार्यवाही करते हुये आरोपी अभिषेक चैहान को
गिरफ्तार किया जाकर 03 हुक्के, 03 चिलम, 01 खुला हुआ तम्बाकू फ्लैवर एवं 03 पाईप
बरामद कर जब्त किये गये ।
पुलिस थाना महेश नगर में कार्यवाही:-
(1) गठित टीम द्वारा द-वैलियंट पायरेट रेस्टोरेंट में कार्यवाही करते हुये आरोपी लक्की
दास को गिरफ्तार किया जाकर 04 हुक्के मय 04 चिलम मय पाईप, 02 खुले हुए तम्बाकू
फ्लैवर बरामद कर जब्त किये गये ।
पुलिस थाना शिप्रापथ में कार्यवाही:-
(1) गठित टीम द्वारा मशाला कैफे में कार्यवाही करते हुये आरोपी अरविन्द माहेश्वरी को
गिरफ्तार किया जाकर 04 हुक्के मय चिलम मय पाईप, 04 डिब्बे तम्बाकू फ्लैवर बरामद
कर जब्त किये गये।
पुलिस थाना जवाहर सर्किल में कार्यवाही:-
(1) गठित टीम द्वारा 8000 कैफे रेस्टोरेंट में कार्यवाही करते हुये आरोपी तरूण कुमार शर्मा
को गिरफ्तार किया जाकर 03 हुक्के मय 03 चिलम मय 03 पाईप, 01 खुला हुआ डिब्बा
तम्बाकू फ्लैवर बरामद कर जब्त किये गये ।
पुलिस थाना बजाज नगर में कार्यवाही:-
(1) गठित टीम द्वारा पारसैक कैफे में कार्यवाही करते हुये आरोपी अक्षय कुमावत को
गिरफ्तार किया जाकर 05 हुक्के मय चिलम एवं विभिन्न प्रकार के तम्बाकू फ्लैवर बरामद
कर जब्त किये गये ।
पुलिस थाना मोतीडूंगरी में कार्यवाही:-
(1) गठित टीम द्वारा अनप्लक कैफे में कार्यवाही करते हुये आरोपी माज अंसारी को
गिरफ्तार किया जाकर 02 बडे हुक्के, 16 छोटे हुक्के मय 16 चिलम, 08 पाईप एवं 14
खुले हुए विभिन्न प्रकार के तम्बाकू फ्लैवर बरामद कर जब्त किये गये।
पुलिस थाना आमेर में कार्यवाही:-
(1) गठित टीम द्वारा हैटस हाॅप होटल कूकस में कार्यवाही करते हुये आरोपी छोटूराम को
गिरफ्तार किया जाकर 01 हुक्का मय चिलम व तम्बाकू फ्लैवर बरामद कर जब्त किये
गये ।
पुलिस थाना जालुपुरा में कार्यवाही:-
(1) गठित टीम द्वारा होटल ग्रांड चाणक्य एमआई रोड के नाईट जार में कार्यवाही करते
हुये आरोपी सन्नी बिवाल को गिरफ्तार कर 13 हुक्का मय चिलम, 15 हुक्का पाईप, 01
फाईरर व 02 तम्बाकू फ्लैवर के डिब्बे बरामद कर जब्त किये गये।
पुलिस थाना विधायकपुरी में कार्यवाही:-
(1) गठित टीम द्वारा कावा रेस्टोरेंट एवं बार में कार्यवाही करते हुये आरोपी मुकेश ढाका
को गिरफ्तार कर 04 हुक्का मय 05 चिलम, 02 पाईप, 01 खुला हुआ तम्बाकू फ्लैवर का
डिब्बा बरामद कर जब्त किये गये ।