शंखनाद के साथ निकला फ्लैग मार्च : जयपुर पुलिस ने शहर की जनता को अनुशासन पालन करने के लिए दिया धन्यवाद, मंत्र उच्चार और घुड़ सवारों से शुरू फ्लैग मार्च राजधानी के लगभग सभी जगह घुमा, लोगों ने बरसाए फूल
जयपुर – अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय श्री राहुल प्रकाश और पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अमृता दोहन ने आज रिजर्व पुलिस लाइन में कुरौना जागरूकता के लिए फ्लैग मार्च में शामिल वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
अतिरिक्त आयुक्त राहुल प्रकाश ने बताया कि लॉकडाउन के समय से पहले अनुशासन पखवाड़े में जनता ने सहयोग दिया और सरकार की गाइडलाइन की पालना की गई उसके लिए इस फ्लैग मार्च के माध्यम से धन्यवाद ज्ञापित किया जा रहा है।
इसके साथ ही कोरोना संक्रमण की संख्या काफी कम होती जा रही है और अस्पतालों की स्थिति में सुधार भी हुआ है, आगे चल कर लॉकडाउन में भी शिथिलता मिलेगी साथ ही जनजीवन भी सामान्य होगा लेकिन जो अनुशासन हमने सीखा है उसे आने वाले समय में भी नहीं छोड़ना है मुख्यतः इसी उद्देश्य से ही फ्लैग मार्च निकाला गया है।
फ्लैग मार्च की शुरुआत में पंडित यदि शंकर शर्मा के निर्देशन में विद्वानों ने वैदिक परंपराओं का निर्वहन करते हुए शंखनाद के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
यह फ्लैग मार्च रिजर्व पुलिस लाइन से चांदपोल चोमू बस स्टैंड से होता हुआ झोटवाड़ा रोड , पीतल फैक्ट्री शास्त्री नगर सर्किल भट्टा बस्ती विद्याधर नगर पुलिया विश्वकर्मा सीकर रोड झोटवाड़ा पुलिया वैशाली नगर सोडाला सर्किल गुर्जर की थड़ी मानसरोवर में वरुण पथ शिप्रा पथ चौराहा b2 बायपास गोपालपुरा लक्ष्मी मंदिर रामबाग अजमेरी गेट सांगानेरी गेट बड़ी चौपड़ चांदपुर होते हुए वापस पुलिस लाइन पहुंचा।
फ्लैग मार्च के रास्ते में एसीपी शास्त्री नगर झोटवाड़ा वैशाली नगर सोडाला मानसरोवर सांगानेर अशोक नगर माणक चौक के नेतृत्व में पुलिस मित्र एवं जनता ने तालियां बजाकर पुष्प वर्षा वर्षा के साथ फ्लैग मार्च का स्वागत किया।