अवैध खनन कर रहे पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के रिश्तेदारों ने किया पुलिस और एसडीएम टीम पर हमला, राऊ बाए पास पर अवैध खनन की सूचना मिलने पर पहुंची थी टीम, बाल बाल बचे तेजाजिनगर टी अाई
इंदौर/मध्यप्रदेश
–पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के रिश्तेदार कुणाल पटवारी और उनके साथी ने एसडीएम,खनन अधिकारी और पुलिस पर किया पथराव।
–पथराव की वजह से तेजाजी नगर थाने की एक पुलिस वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त।
–इंदौर में ट्रूबा कॉलेज के पास चिनार हिल्स पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के रिश्तेदारो द्वारा किये जा रहे अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुँचे थे, एसडीएम,खनिज निरीक्षक आलोक अग्रवाल और तेजाजी नगर थाना प्रभारी।
तेजाजी नगर थाना प्रभारी नीरज सिंह ने हमला और मारपीट की घटना की पुष्टि की है। उनके मुताबिक तेजाजी नगर थाने की गाड़ी पर भी हुआ पथराव। आरोपी कुणाल पटवारी और उसके साथी पर केस दर्ज करने की कारवाई की जा रही हैं।
–कुछ दिन पहले ही पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के रिश्तदार कुणाल पटवारी ने अपने साथियों के साथ टोल नाके पर की थी तोड़ फोड़, और मैनेजर की पिटाई। मारपीट करते पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी थी। पुलिस ने
कुणाल पटवारी और उसके साथियों पर मारपीट, बलवा सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया था।
–दो खनिज निरीक्षक आलोक अग्रवाल और चैन सिंह दामोर
–तेजाजीनगर थाना प्रभारी नीरज सिंह।
–एसडीएम मनीष सिंह सिकरवार।
इनकी उपस्थिति में अवैध उत्खनन की कारवाई की जा रही थी। उसी दौरान पूर्व मंत्री के रिश्तेदार ने किया पत्थर से पुलिस पर हमला।