जीतू पटवारी संजय शुक्ला पहुंचे इंदौर डीआईजी ऑफिस, बलवा की धाराएं लगाने के विरोध में सौंपा ज्ञापन
- इन्दौर- मध्यप्रदेश के इन्दौर में कांग्रेस कमेटी द्वारा किए गए कलेक्टर कार्यालय पर मौन प्रदर्शन के दौरान हुए बलवा व विवाद को लेकर पुलिस द्वारा किए गए आपराधिक प्रकरण दर्ज को लेकर कांग्रेसी विधायकों ने डीआईजी को ज्ञापन सौंपकर न्याय संगत कार्रवाई की मांग की है
बता दे इंदौर मैं कांग्रेस कमेटी द्वारा सैकड़ों कार्यकर्ता व कांग्रेसी विधायकों ने धार्मिक आयोजनों की अनुमति को लेकर राजबाला से कलेक्टर कार्यालय तक मौन प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपने को लेकर रैली निकाली गई थी कलेक्टर कार्यालय पर कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा विवाद की स्थिति निर्मित हुई जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को नियंत्रण करने के लिए लाठीचार्ज सहित वाटर कैनन का उपयोग किया था कांग्रेस कमेटी द्वारा किए गए इस तरह के प्रदर्शन के बाद पुलिस द्वारा शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया था जिसको लेकर आज कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं सहित विधायक जीतू पटवारी संजय शुक्ला द्वारा डीआईजी कार्यालय पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया और न्याय संगत कार्रवाई की मांग की गई है
जीतू पटवारी कांग्रेसी विधायक इंदौर
संजय शुक्ला विधायक कांग्रेसी इंदौर
मनीष कपूरिया डीआईजी इंदौर
फिर कांग्रेस ने प्रशासन व पुलिस विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए काहे की पूरी तरह से सरकार के अधीन प्रशासन और पुलिस विभाग कार्य कर रहा है वह आने वाले समय में कांग्रेस पूर्व प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों को जवाब दिया जाएगा