तमिलनाडु का जौहरी बना इंदौर के ठगों का शिकार, 900000 के गहने बनवा कोयंबटूर से बुलवाया, होटल में गहने छीन भाग गए
बाईट – व्यपारी श्री निवासन
इंदौर:- के दो शातिर ठगौरों ने तमिलनाडु के एक जेवलर्स व्यपारी को अपनी ठगी का शिकार बनाते हुए, ऑडर पर तैयार किया गया 9 लाख से अधिक कीमत के सोने चांदी के जेवरात लेकर ठगौरे बदमाश भाग निकले पिछले दो दिनों से व्यपारी इंदौर में ही पुलिस के चक्कर लगाकर परेशान हो रहा हे | पुलिस ने दो लोगो के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की हे | तमिलनाडु राज्य के कोईबतुर के जेवलर्स का व्यपार करने वाले श्रीनिवासन नायडू के साथ इंदौर के रहने वाले दो लोगो ने लाखो की ठगी की घटना को अंजाम दिया हे | व्यपारी अपना कारोबार शुरू किया था और अपने कारोबार को आगे बढ़ने के लिए वाट्सअप स्टेट पर अपने द्वारा अलग अलग वेरायटी में बनाए जाने वाले जेवरात के फोटो डाले थे | जिसको देख आरोपियों ने व्यपारी से सम्पर्क कर लाखो के जेवरात ऑडर देकर बनवाकर इंदौर बुलवालिये आरोपियों ने जूनीइंदोरे थाना क्षेत्र की एक होटल में व्यपार को बुलवाया सभी जेवरात ले लिए, और एक अन्य आरोपी ने व्यपारी नायडू को कुछ दूर लेजाकर धक्का दिया और भाग गए, बाईट व्यपारी द्वारा शिकायत करने के बाद जूनि इंदौर पुलिस ने व्यपारी द्वारा बतलाए गए आरोपियों के नाम जद ठगी की रिपोर्ट दर्ज की हे | वही आरोपी की पुलिस तलाश कर रही हे साथ ही साथ पुलिस जिस होटल में आरोपियों ने बुलाया था, उसके फुटेज भी खंगाले जा रहे हे |