जीतू सोनी की रिमांड खत्म, सेंट्रल जेल भेजा, जेल में ज़मीन पर बैठाया सोनी को
मोस्ट वांटेड आरोपी जीतू सोनी को आज रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट ने जेल भेज दिया बता दे पिछले 15 दिनों से मोस्ट वांटेड आरोपी जीतू सोनी से इंदौर पुलिस पूछताछ में जुटी हुई थी इस दौरान कई अहम जानकारियां भी पुलिस ने ली वही पूछताछ के दौरान सोनी से इंदौर की महिला थाना पुलिस खजराना पुलिस एमआईजी पुलिस पलासिया पुलिस तुकोगंज पुलिस थानों की पुलिस ने पूछताछ की बता दें सभी थानों पर उसके खिलाफ अलग-अलग मामलों में प्रकरण दर्ज है किसी में धोखाधड़ी ब्लैकमलिंग तो किसी में रेप जैसे गंभीर अपराध भी उसके खिलाफ पुलिस ने दर्ज किए हैं वहीं पुलिस त्यौहार खत्म होने के बाद उससे पूछताछ कर सकती है लेकिन विजयनगर पुलिस ने रिमांड खत्म होने के बाद उसे कोर्ट के समक्ष पेश किया जहां से किसी भी पुलिस ने उसका निर्माण नहीं मांगा जिसके बाद कोर्ट ने उसे इंदौर की सेंट्रल जेल भेज दिया वही सेंट्रल जेल में भेजते ही उसे जेल अधिकारियों ने उसे जमीन पर बैठा ।
बाइट -राकेश भांगरे, जेल अधीक्षक, सेंट्रल जेल इन्दौर
jitu soni shifted to central jail after completing remand