Madhya Pradeshइंदौर
18 मामलों में जेल में बंद जीतू सोनी के लड़के अमित सोनी को इंदौर सेंट्रल जेल से मिली जमानत
इन्दौर:- मोस्टवांटेड आरोपी जीतू सोनी के लड़के अमित सोनी को सेंट्रल जेल से मिली जमानत, मानव तस्करी सहित अन्य 18 मामलों में अमित सोनी था जेल में बंद, कल पूरे मामले की हुई इन्दौर हाई कोर्ट में सुनवाई, सुनवाई के बाद इन्दौर हाई कोर्ट ने दो लाख की जमानत अमित सोनी को किया रिहा। बता अमित सोनी के पिता जीतू सोनी पर दर्ज है 64 से अधिक प्रकरण। ब्लेक मेलिग, मानव तस्करी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज है। वही अमित सोनी पर भी 17 मामले दर्ज थे सभी मे मिली जमानत।इन्दौर हाई कोर्ट से मिली जमानत ।